राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ,28 फरवरी के उपलक्ष्य मे श्री अग्रसेन कन्या डिग्री कालेज के बुलानाला परिसर में 25 – 28 फरवरी विज्ञान सप्ताह के रूप मे मनाया जाएगा।इस कार्यक्रम की प्रथम कडी मे आज जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा IMMUNOLOGY पर क्विज का सफल आयोजन किया गया। क्विज मे B.Sc.एवं M.Sc.Zoology की छात्राओं ने बडे उत्साह से भाग लिया।छात्राओं द्वारा Viruses and Immunity पर ज्ञानवर्धक presentation किया गया।कार्यक्रम मे महाविद्यालय की प्राचार्या ,सहायक मंत्री ,जंतु विज्ञान विभाग प्रमुख, शिक्षिकाएं एवं बडी संख्या मे छात्राएं उपस्थित थी।B.Sc.,3rd year की टीम प्रथम स्थान पर रही।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ,28 फरवरी के उपलक्ष्य मे श्री अग्रसेन कन्या डिग्री कालेज के बुलानाला परिसर में 25 – 28 फरवरी विज्ञान सप्ताह के रूप मे मनाया जाएगा।
