9621398169
shriakpgcvns@gmail.com

वाराणसी,आज दिनांक 03.03.2023 दिन शुक्रवार प्रातः 10.30 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “विश्व श्रवण दिवस” के अवसर पर

वाराणसी,आज दिनांक 03.03.2023 दिन शुक्रवार प्रातः 10.30 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “विश्व श्रवण दिवस” के अवसर पर श्रवण दिव्यांगता जागरूकता विषय पर श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर शिक्षा शास्त्र विभाग की असि.प्रो.डॉ. निशा पाठक द्वारा समस्त अभ्यागतों का स्वागत और विषय स्थापना की गई । कार्यक्रम में प्रभारी ,शिक्षाशास्त्र विभाग प्रो. अनीता सिंह ने अपने वक्तव्य में विश्व श्रवण दिवस का महत्व ,श्रवण संबंधी समस्याओं तथा उनकी रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की ।
कार्यक्रम में अधिष्ठाता प्रशासन एवम कला, मानविकी एवम सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष,प्रो .ओ. पी.चौधरी ने श्रवण दिवस के इतिहास और जागरूकता को व्यवहारिकता से जोड़ते हुए विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा बी. ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा निधि पटेल ने इस विषय पर अपने विचार प्रकट किए ।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षा शास्त्र के अतिथि प्रवक्ता श्री आशीष कुमार मिश्र द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

डा निशा पाठक
सहायक आचार्य,शिक्षा शास्त्र विभाग
श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी।

Related Post

श्री अरविंद अध्ययन केंद्रश्री अरविंद अध्ययन केंद्र

श्री अरविंद अध्ययन केंद्र सूचना 09.05.2022 को श्रीअरविंद के 150 वी जयंती वर्ष के अंतर्गत एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया । व्याख्यान का विषय: “नई शिक्षा श्रीअरविंद के

दिनांक दिनांक 23 24 फरवरी को उदय प्रताप पीजी कॉलेज में आयोजित जनपदीय रोवर रेंजर समागमदिनांक दिनांक 23 24 फरवरी को उदय प्रताप पीजी कॉलेज में आयोजित जनपदीय रोवर रेंजर समागम

दिनांक दिनांक 23 24 फरवरी को उदय प्रताप पीजी कॉलेज में आयोजित जनपदीय रोवर रेंजर समागम में महाविद्यालय की रेंजर्स छात्राओं को 21 पदक प्राप्त हुए जिनमें से 12 गोल्ड