9621398169
shriakpgcvns@gmail.com

श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज का कल निश्चय ही एक स्वर्णिम दिन था। कॉलेज के परमानंदपुर परिसर पहुंचने में साधन विहीन छात्राओं को अत्यंत तकलीफ होती थी।

एक स्वर्णिम दिन ————————– श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज का कल निश्चय ही एक स्वर्णिम दिन था। कॉलेज के परमानंदपुर परिसर पहुंचने में साधन विहीन छात्राओं को अत्यंत तकलीफ होती थी। कई छात्राएं तो तीन तीन जगह ऑटो रिक्शा बदलकर कॉलेज पहुंच पाती थी। उनकी इस परेशानी को देखकर विद्यालय के प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष श्री अरुण अग्रवाल जी प्रबंधिका डॉ मधु अग्रवाल जी एवं सहायक प्रबंधिका डॉ रूबी शाह जी ने छात्राओं के लिए अविलंब बस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। जिस के प्रथम चरण में प्रबंधिका डॉ मधु अग्रवाल जी ने अपने परिवार के प्रतिष्ठान नारायणदास ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दो बसें विद्यालय को उपलब्ध कराई। कल बृहस्पतिवार को दोनों बसों का लोकार्पण माताजी श्रीमती बिसुन रानी जी अग्रवाल धर्मपत्नी श्री नारायण दास जी अग्रवाल के कर कमलों से किया गया। इसके लिए प्रतिष्ठान के डायरेक्टर श्री श्रीकृष्ण जी अग्रवाल एवं श्री राधाकृष्ण जी अग्रवाल बहुत-बहुत धन्यवाद के पात्र है। लोकार्पण के इस पुनीत अवसर पर श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति श्री संतोष जी अग्रवाल “हरे कृष्ण ज्वेलर्स” कॉलेज के अध्यक्ष श्री अरुण जी अग्रवाल “रुद्रा” , प्रबंधिका डॉ मधु जी अग्रवाल, डॉ अजय अग्रवाल, श्रीमती रश्मि अग्रवाल पत्नी श्री श्री कृष्ण जी अग्रवाल, श्री अनिल अग्रवाल “मुगलसराय”, श्री आमोद अग्रवाल श्री अजय कृष्ण अग्रवाल एवं श्री सलिल अग्रवाल मौजूद रहे। सभापति श्री संतोष जी अग्रवाल “हरे कृष्ण ज्वेलर्स” के नेतृत्व में समाज हर क्षेत्रों में इसी प्रकार निरंतर प्रगति करें ऐसी हम सबकी कामना है।

Related Post