Community Center

Community Center

सामुदायिक सेवा केन्द्र

श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी

1. सामुदायिक सेवा केन्द्र कार्यरत सदस्यों की सूची –

(i) डॉ. नीलू गर्ग

  • समन्वयक, सामुदायिक सेवा केन्द्र

  • मोबाइल नं.: 9336014612

(ii) डॉ भावना शर्म

  • सह-संयोजक, सामुदायिक सेवा केन्द्र

  • मोबाइल नं.: 9415993760


2. सामुदायिक सेवा केन्द्र –

(i) सामुदायिक सेवा का कार्य किसी समुदाय में लोगों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराना एवं जागरूक करना है।

(ii) महाविद्यालय में सामुदायिक सेवा केन्द्र स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य है कि छात्राएँ अपने स्वयं के जीवन को समर्थ बनाने के साथ-साथ समुदायों के बेहतर बनने में भी सहभागी बनें।

(iii) सामुदायिक सेवा केन्द्र छात्राओं को सामुदायिक विकास और सेवा गतिविधियों में शामिल करती है और अनुभव से व्यक्तित्व व बौद्धिक विकास में योगदान करती है।
सामुदायिक सेवा केन्द्र का उद्देश्य पारस्परिक लाभ के लिए समुदाय को महाविद्यालय से जोड़ना है।