9621398169
shriakpgcvns@gmail.com

दुखद सूचना। 

महाविद्यालय परिवार को अत्यंत दुःख पूर्वक सूचित करना है कि महाविद्यालय के परमानंदपुर परिसर में कार्यरत श्री माधव कुमार झा जी के पूज्य पिताजी जी का स्वर्गवास आज दिनांक 16/09/2023 को प्रातः हो गया है ।विपदा की इस घड़ी में पूरा महाविद्यालय परिवार श्री मनोज कुमार झा जी एवं उनके परिवार के साथ है ।आज महाविद्यालय के दोनो प्रांगणों में माननीय प्राचार्य महोदया के निर्देशानुसर पूर्वाह्न 12:30 बजे श्रद्धांजली सभा होगी ।तदुपरांत महाविद्यालय की प्रवेश सम्बन्धी , प्रयोग सम्बन्धी ,परीक्षा सम्बन्धी , मूल्यांकन सम्बन्धी एवं अन्य आवश्यक कार्य चलते रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत अध्यापन कार्य स्थगित रहेगा।ग्रंथालय एवं विभागीय कार्यालय बंद रहेंगे ।
ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करे एवं श्री मनोज कुमार झा जी तथा उनके परिवार को विपदा की उस घड़ी में सम्बल प्रदान करे ।
विनम्र श्रद्धांजली
🙏🙏🙏🙏

Related Post

वेद आधुनिक विज्ञान का सार ” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।वेद आधुनिक विज्ञान का सार ” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

श्री अग्रसेन कन्या पी जी कालेज मे आज सर सी.वी रमन जी की स्मृति मे मनाए जाने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत ” वेद आधुनिक विज्ञान का सार ”