9621398169
shriakpgcvns@gmail.com

स्नातक कक्षाओं में प्रवेश संबंधी सूचना

श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज
बुलानाला/परमनानंदपुर,वाराणसी*
दिनांक:12-10-2021
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश संबंधी सूचना
श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के बुलानाला एवं परमनानंदपुर परिसर में स्नातक कक्षाओं में सत्र 2021 -22 के लिए प्रवेश प्रारम्भ है।बी ए/बी एससी/बी कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने की इच्छुक छात्रायें अपनी दो फ़ोटो,हाई स्कूल का अंक पत्र,इंटर का अंक पत्र,आधार कार्ड,टी सी के साथ महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे के मध्य आकर प्रवेश समिति से संपर्क कर प्रवेश लें।
यह भी सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय के बुलानाला परिसर में भी इस सत्र से बी ए प्रथम वर्ष में प्रायोगिक विषय गृहविज्ञान,शिक्षा शास्त्र एवं मनोविज्ञान आबंटित किये जा रहे हैं।अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर,2021 है।
*डॉ सुमन मिश्रा डॉ ओ पी चौधरी
प्राचार्या सचिव,प्रवेश समिति
मो:7052578989 स्नातक
मो:9415694678

Related Post

श्री अरविंद अध्ययन केंद्रश्री अरविंद अध्ययन केंद्र

श्री अरविंद अध्ययन केंद्र सूचना 09.05.2022 को श्रीअरविंद के 150 वी जयंती वर्ष के अंतर्गत एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया । व्याख्यान का विषय: “नई शिक्षा श्रीअरविंद के